दुर्ग /अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्योगिक क्षेत्र, जवाहर नगर गेट के पास, धमधा नाका में अनुसचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतीयों को निःशुल्क प्रशिक्षण ट्रेड गारमेंट मेंकिग में देने के लिये आवेदन पत्र 3 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित किये गए । प्रबंधक अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग ने जानकारी दी कि आवेदक अनुसृचित जाति वर्ग का हो (जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार /नायब तहसीलदार/ पार्षद / सरपंच) का प्रस्तृत करना होगा, आधार कार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार / नायब तहसीलदार/ पार्षद / सरपंच) का, आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 1 लाख 50 हजार तक हो आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार / नायब तहरसीलदार/ पटवारी) द्वारा जारी हो, आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य हो, अंकसूची (आठवी उत्तीर्ण) की छायाप्रति तथा 2 फोटोग्राफ पास पोर्ट साईज का हो। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8319642983, 8103830896 पर संपर्क कर सकते हैं।