*बेमेतरा 21 सितंबर 2023 – ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के घर-घर में नल कनेक्शन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसको ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन योजना लागू की गयी। इस योजना के तहत बेमेतरा जिले के 688 गांव के 1,51,344 परिवारों में और ग्रामीण क्षेत्र के आसपास मजरों, टोलो आदि मिलाकर कुल 1,77,440 परिवारों में नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसमें अब तक 1,20,538 परिवारों को आंशिक तौर पर पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है। वहीं भारत सरकार के द्वारा जिले के 20 गांव को शतप्रतिशत पानी की पूर्ति का सर्टिफिकेट दिया गया है।कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.आर. धनंजय ने बताया कि जिलेे के 1219 स्कूलों और 988 आगंनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर सप्लाई हो रही है, वहीं 103 गांव में आंशिक तौर पर पानी की सप्लाई प्रारंभ हो गयी है। वहां के ग्रामीण परिवार को अब पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता।