- अपराध नियंत्रण के लिए सशक्त सर्व सामाजिक संगठन डुन्डेरा का अभिनव पहल
- जनचेतना लाकर ऐसा पहल करने वाला डुन्डेरा पहला गांव
दुर्ग। ग्राम डुन्डेरा के चौक चौराहों में अब तीसरी आंख की पैनी नजर रहेगी ग्रामीणों ने जनभागीदारी से ग्राम की सुरक्षा के लिए चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाए है ग्राम के सशक्त सर्व सामाजिक संगठन द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए यह अभिनव पहल किया गया है जनचेतना लाकर ऐसा पहल करने वाला डुन्डेरा पहला गांव।

संगठन के प्रयास से ग्राम के बजरंग चौक एवं सुभाष चौक सीसी टीवी कैमरा लगाए गए है इस सीसटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का उद्घाटन समाज सेवी गुरमीत धनई के मुख्य आतिथ्य एवं थाना प्रभारी उतई कपिल देव पाण्डेय की अध्यक्षता में की गई संगठन के अध्यक्ष केशव महिपाल ने बताया कि संस्था द्वारा मोहल्ले में हो रहे अपराधों को रोकने प्रयास की दिशा में यह कदम है सीसीटीवी कैमरा लगाने सभी वर्ग के लोगों जन भागीदारी का मिसाल प्रस्तुत की है।
थाना प्रभारी कपिल देव पांडे ने कहा कि डुंडेरा पहले गांव है जो जन चेतना(जन जागरूकता अभियान) के माध्यम से खुद की राशि से ग्राम वासियों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगवाकर शासन को सहयोग कर रहा है निश्चित ही यह यहां के लोगों की सराहनीय एवं जनता की तरफ से अनुकरणीय कदम है। श्री पांडेय ने भी ग्रामीणों की इस पहल से प्रभावित होकर एक और सीसीटीवी कैमरा दिए जाने की घोषणा की साथ ही उनके द्वारा मौजूद लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया।
समाज सेवी गुरमित धनई ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक खुद आने वाले थे मगर अन्य जगह पर व्यवस्था को लेकर व्यस्तता के चलते नहीं आ पाए पुलिस अधीक्षक ने खुद किसी दिन पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के संचालन व्यवस्था का अवलोकन करने की बात कही है उन्होंने ग्रामीणों द्वारा जागरूकता दिए गए परिचय की तारीफ करते हुए ऐसे ही एकजुटता बनाए रखने की बात कही इस दौरान पूर्व सभापति लुमेश्वर चंद्राकर , पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर, रोमशंकर यादव , बी.आर मौर्य विशेष रूप से मौजूद थे सीसीटीवी के इंजीनियर फ्यूचर टेक्नोलॉजी ने इसको पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंग-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही सशक्त सर्व सामाजिक संगठन के सभी कार्यकर्ताओं महिला, पुरुष, युवा साथी, बुजुर्गों को संगठन का आई.डी कार्ड, ससम्मान प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र टंडन एवं हेमंत खिलाड़ी ने किया।
कार्यक्रम में सतनामी समाज के संरक्षक उदय राम सोनवानी,भुनेश बंजारे, यादव समाज अध्यक्ष मुन्ना यादव, साहू समाज के सचिव खोम लाल साहू , सेन समाज अध्यक्ष दशरथ श्रीवास , लीलाधर साहू , ढीमर समाज अध्यक्ष हूलाराम सार्वे , देवांगन समाज अध्यक्ष सुखराम देवांगन , गुमानगिरी गोस्वामी,मुकुंदी साहू, आसाराम साहू, मंडल सोनवानी, पन्ना बंजारे, प्रेम शंकर कुर्रे जी, टिकेश्वर गंगेले, पुरानीक कोसरे, देवलाल गंगेले, घनश्याम साहू ,कार्तिक साहू, प्रेमचंद मधुकर, ओंकेश्वर साहू, पीलू राम देवांगन, राजकुमार केसरी पुरुषोत्तम बघेल, सुनील बंजारे,रामेश्वर महिपाल , देवेंद्र महिलांगे, मोहन साहू, शैलेंद्र बंजारे, योगेश महिपाल, पप्पू साहू,बिसहत यादव, दुर्गेश साहू, नरेश महिलांगे, जीवा बंजारे, यशवंत महिलांगे, सदा राम , सशक्त सर्व सामाजिक संगठन की संरक्षक महिलाएं रेखा सोनवानी, रुक्मणी साहू, चंद्रिका बाई साहू, इंद्राणी सोनवानी, मंगनीन महिपाल, रानी साहू, लाकेश्वरी बघेल, पूजा साहू, सेवती साहू, तनु यादव, नंदनी मधुकर, नेहा, रीना साहू, झरना साहू, सुनीता बाई, पूजा कुर्रे, ज्योति बंजारे, एवं ज्योति साहू, भूमि साहू, देवकी बाई मधुकर आदि उपस्थित थे अंत में अतिथियों का पौधा भेंटकर सम्मान किया