- विशालआमसभा की तैयारी को लेकर सभा स्थल का लिया गया जायजा
- पाटन के हजारों भाजपा कार्यकर्ता व आमजनता होंगे आम सभा में शामिल
पाटन/छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्ट्राचार और घोटाले की सरकार को उखाड़ फेंकने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा उतई से निकलकर पाटन के पतोरा होकर पाटन में विशाल आमसभा सम्पन्न होगी,जिसकी तैयारी को लेकर सभा स्थल का जायजा लिया गया! ज्ञात हो पाटन में होने वाले परिवर्तन यात्रा विशाल आमसभा किया जा रहा है! कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रघुवर दास (पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड), अरुण साव (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़), विजय बघेल (सांसद व भाजपा प्रत्याशी पाटन विधानसभा), जितेंद्र वर्मा (जिला अध्यक्ष भाजपा) विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगें!
परिवर्तन यात्रा के विशालसभा आमसभा में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार व गायिका सुश्री मोना सेन व छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार हीरो अनुज शर्मा होंगे शामिल। 1000 मोटर साईकिल में सवार होकर भाजयुमो कार्यकर्ता परिर्वतन यात्रा का स्वागत करेंगे। पाटन में विश्राम गृह के पीछे 21 सितंबर समय – शाम 5 बजे विशाल आमसभा में हजारों की संख्या में भीड़ होगी जिसकी तैयारी जोरों पर है,साथ ही सभा में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति का भी मंचन की जा रहा है!उक्त जानकारी विधानसभा प्रभारी देवेंद्र चंदेल सह प्रभारी खेमलाल साहू ने दिया!इस अवसर पर जितेन्द्र वर्मा , सचिदानंद उपासने, दिलीप साहू, राकेश पांडे, सुश्री आयुषी पांडेय,लोकमनी चंद्राकर,लालेश्वर साहू,राजू निषाद, संजय बघेल,होरी देवांगन, हरिशंकर साहू, विनय चंद्राकर, पोषण वर्मा ,बाबा वर्मा, कुणाल शर्मा, सोहन साहू, राजेश वर्मा, राजा पाठक,अजय बघेल,सुरेंद्र वर्मा,विक्की वर्मा, राज देवांगन,कुणाल शर्मा, रवि सिन्हा, मनोज साहू,शंकर वर्मा , सागर सोनी, सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें!