उतई। नगर में गणेश प्रतिमा सार्वजनिक सहित घरों में स्थापना किए गए है।नगर के बाजार चौक सब्जी मार्केट में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश प्रतिमा का स्थापना नगर पुरोहित पंडित उमाशंकर अवस्थी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया,वही बंजारी बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा को पंडित अरविंद शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।नगर के इंदिरा नगर नेहरू नगर गांधी चौक नया पारा बजरंग नगर हथखोज पारा सद्भावना चौक मिल पारा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में गणेश की प्रतिमा स्थापित किए गए है।
उतई नगर के सभी वार्डो में विराजित हुई विध्नहर्ता गणेश की प्रतिमा
