सांतरा में फैली डायरिया स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलते ही लगाई शिविर

पाटन। विकासखंड पाटन के ग्राम सांतरा में आज डायरिया फैलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली। डायरिया नियंत्रण और प्रबंधन हेतुडॉ आशीष शर्मा बी एम ओ पाटन के निर्देश  पर तत्काल रेपिड रिष्पांश टीम  भेजा गया। आज टीम द्वारा गृह भेट कर सर्वे किया गया। जिसमे  28 मरीज उल्टी दस्त के मरीज पाए गए। जिसमे से 10 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन  में इलाज करा रहे है.


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रथम दृष्टया पंचायत भवन के पास लगी पानी की स्टैंड टंकी से पानी का दूषित होना संभावित लग रहा है। साथ ही विगत 2 दिवसों में त्योहार एवं विश्वकर्मा पूजा के दौरान दूषित भोजन/मिठाई आदि भी एक और कारण हो सकते है,स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर भ्रमण कर जांच , ईलाज कर रही है। पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई है। संभावित दूषित पानी की टंकी से पानी की सप्लाई बंद करवा दी गई है। ग्राम वासियों को स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ, पर्यवेक्षक , खंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा भी दी जा रही है। अस्थाई शिविर भी लगाया गया है।


एसडीएम पाटन के निर्देश पर प्रकाश सोनी तहसीलदार पाटन ने भी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर कोटवारों को मुनादी हेतु निर्देशित किया है। पी एच ई के द्वारा पानी का सैंपल लिया गया है। क्लोरिन टैबलेट वितरित कर पानी में घोलकर जलशुद्धिकरण कर पीने की सलाह दी जा रही है। प्रभावित घरों के शौचालय में विसंक्रमण हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने सलाह दी गई है।
बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा द्वारा तत्काल पहुंचकर मरीजों की जांच गई। एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। बी एल वर्मा  बीईटीओ ,उत्तम मधुकर , सावित्री अग्रवाल एवं मितानिनो द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। सरपंच एवं सचिव तथा ग्राम वासियों द्वारा भी आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *