पाटन। विकासखंड पाटन के ग्राम छाटा में तिजा तिहार का आयोजन किया गया।। ग्राम पंचायत छाटा एवं राजीव युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वधान मे आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम के युवाओं ने अपनी भागीदारी दी। तिहारीन महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप से करू भात खाने का सामूहिक आयोजन किया गया। जिसमें तिहारीन महिलाओं को करेला सब्जी के अलावा अन्य सब्जी एवं चावल खिला गई।। पहली बार हुए इस आयोजन में तीजहरिनो में काफी खुशी देखी गई। इससे पहले दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या के शामिल हुए। इसके बाद स्कूल में सार्वजनिक करूभात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच सोहन साहू, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं उपसरपंच मनीष पटेल सहित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सदस्य लालजी साहू, लक्ष्मीकांत पटेल, बलराम यादव, हीरेंद्र वर्मा, लेखराम साहने, खगेश कुमार ,संतोष यादव , राजू वर्मा, भगवती साहू, अरुण साहू, अमित वर्मा, अमित पटेल, राजाराम पटेल, नरेंद्र साहू,सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
