आज दिनाँक 16 सितंबर को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक/ प्राध्यापको के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठता निर्धारण पर वक्ता डॉ. तपेश चंद्र गुप्ता ने कहा- वरिष्ठता का निर्धारण समान अंक होने पर जन्मतिथि के आधार पर जो बड़ा होता है वही वरिष्ठ होगा। स्थायीकरण एवं अस्थायीकरण का वरिष्ठता क्रम को प्रभावित नही करता। 180 दिन का अगर वेतन नही मिला है तो वह वरिष्ठता क्रम को प्रभावित होता है एवं पदोन्नति प्रभावित होती है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने 5 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को प्राध्यापकों/ सहायक

प्राध्यापकों के लिए उपयोगी बताया एवं सम्पूर्ण जानकारी को आवश्यक बताया। मुख्यवक्ता को डॉ. जे. एन. वर्मा, डॉ. मनीषा महापात्र,डॉ. उषाकिरण अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मनीषा महापात्र ने कार्यक्रम का संचालन व नीतू हरमुख ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।