आप हो जाओ तैयार-आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल- मां दंतेश्वरी की पावन धरा में कल गारंटी सभा होगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान कल 16 सितंबर शनिवार को मां दंतेश्वरी की पावन धरा पर गारंटी सभा को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सभी जिलों से तहसील ब्लाकों से बस्तर जगदलपुर कुच कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल ने रायपुर के मानस भवन में 9 गारंटी देते हुए गारंटी कार्ड जारी किया था। उन्होंने कहा था कि दसवां गारंटी में पुनः छत्तीसगढ़ आऊंगा तथा किसानों आदिवासियों के लिए घोषणा करूंगा। वादा व गारंटी के अनुरूप वे बस्तर प्रवास पर कल 16 सितंबर को पधार रहे हैं। मौसम को देखते हुए प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा विधायक बुराड़ी दिल्ली तथा प्रदेश अध्यक्ष व भानुप्रतापपुर के प्रत्याशी श्री कोमल हुपेंडी विगत दो दिनों से जगदलपुर में कमान संभाले हुए हैं। इस बीच आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक बस्तर पहुंच चुके हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में विस्तार से बस्तर की गारंटी सभा के संबंध में अवगत कराया। लाखों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी बस्तर पहुंचकर कल की सभा को सफल बनाने के लिए प्राणप्रण से जुटे हुए हैं। बस्तर में केजरीवाल की धमाकेदार सभा के बाद जनहित,लोक हितैषी घोषणा भी किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *