- कलेक्टर ने 50 किसानों को सौपी फसल बीमा पॉलिसी
गरियाबंद@लोकेश्वर सिंहा। राज्य शासन द्वारा किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसानो द्वारा मुख्य फसल धान सिंचित, असिंचित धान एवं अन्य फसल मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी का बीमा कराया गया है। खरीफ मौसम 2023 के लिए जिले में कुल 38883 कृषकों द्वारा 59047.35 हेक्ट. में फसल बीमा कराया गया है। योजनांतर्गत ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ अभियान के तहत फसल बीमा के लिए जागरूकता लाने के उद्देष्य से सभी बीमित कृषकों को उनकी फसल बीमा की पॉलिसी सौंपी जा रही है। इस क्रम में आज जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर कलेक्टर आकाश छिकारा के हाथों से 50 कृषकों को पॉलिसी वितरण कर किया गया। आगामी 15 दिवस में पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर सभी बीमित कृषको को पॉलिसी का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि प्रतिकूल परिस्थिति में होने वाले फसल हानि की आर्थिक सुरक्षा हेतु फसल बीमा आवश्यक है तथा अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया, ताकि किसानों को प्राकृतिक जोखिमों से वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सके। कृषि विभाग द्वारा अपील की गई है कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी फसल बीमा पॉलिसी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेवें।