बिजली बिल समस्या निदान शिविर का हुआ आयोजन…शिविर में 139 आवेदन हुए प्राप्त


गरियाबंद@लोकेश्वर सिंहा। विद्युत वितरण कंपनी गरियाबंद संभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा विद्युत बिल संबंधी शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु विद्युत कार्यालय मैनपुर में बिजली बिल समस्या निदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में कुल 139 आवेदन प्राप्त हुये। जिनमें से अधिकांश आवेदन बिजली बिल सुधार से संबंधित रहे। आवेदनकर्ताओं से आवेदन प्राप्त कर स्थल पर उनकी समस्याओं के निराकरण संबंधी कार्यवाही तथा उपभोक्ताओं के बिजली बिल से संबंधी जिज्ञासा भरे प्रश्नों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यपालन अभियंता  अतुल तिवारी द्वारा सहायक अभियंता मैनपुर को जल्द से जल्द कंपनी के नियमानुसार बिजली बिल की समस्या के निराकरण कार्यवाही किये जाने तथा संबंधित आवेदकों को कार्यवाही की जानकारी से सूचित करने निर्देश दिये गये।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देश व मार्गदर्शन में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम प्रयास में ही बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं/ मांगों से विद्युत विभाग को अवगत कराया। लोगों की शिविर के प्रति सकारात्मक रवैया रहा एवं आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किये जाने की बात कही गई। अनुविभागीय अधिकारी (रा०) द्वारा ग्रामों/ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों को सूचित करने हेतु मुनादी की व्यवस्था करवाई गई। मीटर रीडर व विभागीय कर्मचारियों द्वारा भी लोगों को उक्त शिविर के संबंध में अवगत कराया गया, जिससे अधिकाधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि स्थल निरीक्षण, मीटर रीडिंग की जांच आदि के उपरांत सुधार संबंधी कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिजली बिल सुधार पश्चात् उपभोक्ता अनिवार्य रूप से विद्युत देयकों का भुगतान करें। यदि कोई उपभोक्ता विद्युत देयक के संपूर्ण भुगतान में सक्षम न हो तों आंशिक भुगतान हेतु किश्त की सुविधा प्रदान की जावेगी। उपभोक्ता संबंधित विद्युत कार्यालय में उपस्थित होकर सक्षम अधिकारी से किश्त सुविधा की स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिमाह बिजली बिल के भुगतान से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना बिजली बिल हाफ योजना का लाभ घरेलू उपभोक्तागण प्राप्त कर सकते हैं। आगामी तिथियों 20 सितम्बर को गोहरापदर तथा 25 सितम्बर को अमलीपदर में भी शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें ग्रामीणजन उपस्थित होकर विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *