भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेहरू नगर चौक से खुर्सीपार तिराहा चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड के किनारे खराब वाहन या दुकानदारों द्वारा दोपहिया एवं चारपहिया वाहन अव्यवस्थित ढंग से खड़े किए जाने से नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे वाहनों के कारण आवागमन में असुविधा उत्पन्न होती है, वर्तमान में नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य जारी है जिससे दबाव सर्विस रोड पर देखा जा सकता है अब राहगीरों का आवागमन भी सर्विस रोड से हो रहा है, कुछ महीनों पूर्व ही सर्विस रोड किनारे से बेतरतीब खड़े वाहनों, ठेले,खोमचे वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए आवागमन सुव्यवस्थित किया गया था! प्रायः यह देखा गया है कि इस प्रकार के वाहन दिन और रात कई दिनों से खड़े रहते हैं, ऐसे वाहनों के कारण सफाई कार्य में भी सफाई कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! रात्रि कालीन में भी इस प्रकार के वाहन खड़े होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, यातायात विभाग एवं निगम की संयुक्त टीम ने कंडम वाहनों को हटाने की कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया है जिसमें से लगभग 19 ऐसे पुराने एवं खराब वाहनों को हटाया जा चुका है जो लंबे समय से यूं ही पड़े हुए थे! अब ऐसे वाहनों का सर्वे किया जाएगा जो सर्विस रोड के किनारे रखे गए हैं, इनके वाहन का नंबर, चेचिस नंबर सहित तमाम ऐसी जानकारियां एकत्रित की जाएगी जिससे इनके मालिकों का पता चल सके! सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधीश ने भी सर्विस रोड के किनारे खड़े वाहनों का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं जिसके पालन में सर्वे कार्य के लिए प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी ने निगम भिलाई के सहायक राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया है जिसमें प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, संजय वर्मा, परमेश्वर चंद्राकर एवं मलखान सिंह सोरी सम्मिलित है इनके कार्य में सहयोग करने के लिए उड़नदस्ता की टीम को भी लगाया गया है सर्वे के दौरान स्थल का पूर्ण विवरण भी सूचीबद्ध किया जाएगा!