बेमेतरा,,,, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कोरबा मे आयोजित राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता 10/09/23 से 13/09/23 तक कराटे 14,17,19 एम् ताइकाँडो 14,17,19 वर्ष वर्ग मे कराटे मे सुमित तिवारी कक्षा -12 वी ने राज्य मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवम देव निषाद ताइकाँडो मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इन दोनो बच्चों की सफलता पर स्कूल की प्रचार्या डॉ. अलका तिवारी ने बच्चों को बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| जिले के क्रीड़ा अधिकारी मनोज बख्शी , एवम ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी उपेंद्र सेंगर ने भी बच्चों को बधाई दी| शाला के क्रीड़ा शिक्षक दीनानाथ साहू ने सुमित तिवारी एवम देव निषाद की सफलता की भूरि भूरि प्रशंसा की एवम उन्हे शाला का गौरव बताया|