कलेक्टर ने दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के बेहतर कार्य के लिए दी शुभकामनाएं
लोकेश्वर सिंहा@गरियाबंद। दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में सम्मानित जिले की बैंक सखी खेमेश्वरी तिवारी ने कलेक्टर आकाश छिकारा से मुलाकात की। कलेक्टर ने बैंक सखी को राज्य स्तर पर सम्मानित होने की बधाई देते हुए उन्हें लगातार आगे बढ़ते हुए अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार बैंकिंग सेवाएं पहुंचाते हुए अपनी आवक भी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान श्रीमती तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की वह आसपास के तीन गांवों में जाकर पेंशन, आवास, मनरेगा मजदूरी, छात्रवृत्ति, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय राशि का घर पहुंच वितरण करती है। इस प्रकार उन्होंने प्रतिमाह 22 लाख रुपए से अधिक राशि की लेन देन की है। जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग 10 हजार रुपए की आवक हुई है। उन्होंने बताया की लोगों को पैसा निकालने के लिए दूर एटीएम नहीं जाना पड़ता, गांव में ही उनके माध्यम से खाते से पैसे का भुगतान हो जाता है। इससे लोगो को काफी राहत मिल रही है। साथ ही गांव में ही बैंकिंग सेवाएं मुहैया हो रही है। कलेक्टर ने बैंक सखी के अनुभव सुनकर उनकी प्रशंसा करते हुए लगातार बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित टीएल बैठक में शामिल अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है की मैनपुर विकासखंड के धुरवागुडी की बैंक सखी खेमेश्वरी तिवारी को राज्य शासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने और स्थानीय लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए सर्वाधिक लेन देन करने के मामले में डिजिटल मड़ई में पुरस्कृत किया गया है। श्रीमती तिवारी बैंक सखी के रूप में कार्य करते हुए 22 लाख रुपए से अधिक की राशि मासिक औसत लेन देन की है। इसके माध्यम से वह दूरस्थ क्षेत्रों के गावों में जाकर पेंशन, छात्रवृत्ति और आधार संबंधित वित्तीय लेन देन की घर पहुंच सेवाएं प्रदान कर रही है। जिससे ग्रामीणों को घर पहुंच बैंकिंग सेवाएं मिल रही है।