दिनांक 13.09.2023 को शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्रांगण में अतिरिक्त चार कमरों का निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ से मंत्री महोदय तथा समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया। उसके बाद मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होने की घोषणा की और महाविद्यालय हेतु आगे भी कार्य करने का आश्वासन दिया। भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न करने हेतु आए अन्य अतिथियों में महापौर श्रीमती शशि सिन्हा ,सभापति केशव बंछोर ,जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ सीमा साहू , जितेंद्र साहू अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी,पार्षद सनीर साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ भूमि पूजन
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर , प्रो. निवेदिता मुखर्जी, डॉ. पूजा पाण्डेय, डॉ.ममता , डॉ. रीतू श्रीवास्तव, मालिनी श्रीवास्तव ,श्री संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रशंसनीय संचालन डॉ. ममता द्वारा किया गया। डॉ. पूजा पाण्डेय द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस प्रकार भूमि पूजन कार्यक्रम का सफल समापन हुआ ।