शासकीय महाविद्यालय पाटन के समाज कार्य MSW विभाग में परिषद का गठन हुआ जिसमें उमाशंकर निर्मलकर अध्यक्ष तो वही विपिन बंछोर उपाध्यक्ष सहित सचिव वीनू साहू ,सह सचिव जयंती साहू कोसअध्यक्ष खिलेंद्र बने सभी पदाधिकारियों का गठन सर्वसम्मति से हुआ गठन का कार्यक्रम विभागाध्यक्ष पुष्पा मिंज MSW के प्रो राहुल चौधरी, अभिषेक वर्मा के उपस्थिति में हुआ यह विभाग महाविद्यालय में नई पाठ्यक्रम में सम्मिलित है इसका शुरुआत अभी 2023 में हुआ ये सभी पदाधिकारि प्रथम बेच है ।सभी ने पदाधिकारी को उचित दिशा निर्देश देते हुए बधाई दी साथ ही सभी पदाधिकारि एकजुट होकर कार्य करने की शपथ ली
पाटन महाविद्यालय समाज कार्य विभाग MSW में हुआ परिषद का गठन
