देवरीबंगला/ एक अभियान के तहत डौंडीलोहारा विकासखंड के 208 गांव की ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों द्वारा बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान किया जा रहा है। स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा गांव एवं पारा में बुजुर्गों का स्वास्थ्य एवं पोषण, बुजुर्गों की देखभाल तथा उनका सम्मान का अभियान चलाया जा रहा है।

मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा ने बताया कि हमारे घर में बुजुर्ग मां-बाप हमारी बहुमूल्य संपत्ति है। बुजुर्ग माता-पिता की उपेक्षा करने वाले बच्चे को यह मालूम होना चाहिए कि उनका भी सामना इस दौर से होगा। बच्चे समस्याओं की आड़ लेकर जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। स्वस्थ पंचायत समन्वयक अनीता रामटेक ने कहा कि बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करें और उनको सम्मान दें। बच्चों की नजर मां बाप की संपत्ति तक सीमित ना रहे। मां बाप सदैव कष्ट सहकर भी बच्चों को अच्छी जिंदगी देते हैं। बुजुर्गों के सम्मान के अवसर पर सरपंच नम्रता ठाकुर, पुष्पा साहू, मितानिन कलीन ठाकुर, प्रेम देशमुख, सावित्री जोशी, देवकी निषाद, गायत्री शर्मा, रामेश्वरी साहू, सावित्री साहू, अमृत यादव, भानबाई सहित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे। इन गांवो में हुआ सम्मान :- ब्लॉक की स्वस्थ पंचायत समन्वयक नैन साहू ने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति सुरेगाव, परसाडीह (सु), पसौद, केंवटनवागाव, भेङी (सु),कुदारी, अरजपुरी, खपरी,गिधवा, टटैगा, बहेराभाटा, संजारी, अछोली, कोटेरा, जाटादाह, भवरमरा, कमकापार, डुमाटोला, उरेटा में बुजुर्गों का श्रीफल देकर सम्मान किया तथा पारिवारिक स्थिति पर बातचीत की गई।