- 8000 से अधिक महिलाओं की विशाल भीड़ ने लिया सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प
- सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को बढ़ावा
- तीज महोत्सव में चुनकट्टा की पूर्वी साहू बनी तीज क्वीन…..

पाटन।तहसील साहू संघ पाटन महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन पाटन में रविवार को आयोजित किया गया l तहसील साहू संघ पाटन द्वारा सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति,कला,खानपान को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समाज की सभी महिला पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिक माताओं- बहनों ने हरे रंग की साड़ी की वेशभूषा के साथ कुर्शी दौड़,बाल पासिंग,फुगड़ी ,रंगोली, छत्तीसगढ़ व्यंजन, सामूहिक नृत्य एवं प्रहसन में प्रतिभागी बनकर अपनी एकता और सांस्कृतिक कला से सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देते हुए तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किये l कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की अधिष्ठात्री भक्त मां कर्मा के पूजा आरती के साथ हुआ l
तीज क्वीन में पांच परिक्षेत्र के 10 महिलाओं ने भाग लिया इनमें से ग्राम चुनकट्टा की पूर्वी साहू तीज क्वीन का खिताब जीती दूसरे स्थान पर ग्राम चीचा की भूलेश्वरी साहू रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से महिलाएं सशक्त होती हैं और उन्हें अपने विषय में सोचने का समय मिलता है l कुरीतियों को महिलाएं ही दूर कर सकती है l तीज मिलन समारोह के माध्यम से साहू समाज की महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ कर उनके प्रतिभा को निखारने का मौका तहसील साहू संघ ने दिया है। हमें बेटी-बेटा में बिना किसी भेदभाव के दोनों को समान रूप से अवसर प्रदान करना चाहिए।

प्रमुख अतिथि भगवताचार्य यामिनी देवी ने कहा बहुत डुख होता है जब हम सड़क किनारे बच्चों को नशे में झूमते हुए देखते है तो मन पीड़ा से भर जाता है। अगर हम दुसरों के लिये कुछ नही कर सकते तो अपने घर परिवार में बच्चों को संस्कार की शिक्षा दे। घर के अंदर माता अपने बच्चों की देखभाल करें और घर के बाहर पिता को उनकी देखरेख करें।

जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किया जाता है सभी आयोजन के पीछे समाज को सामाजिक कुरूतियों को दूर करने का संदेश देने का काम करते है ये माता कौशिल्या की धरती है हम सबको उनका अनुशरण करना चाहिए। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष दिव्या कलिहारी, विशेष अतिथि मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू,महिला संयोजिका देवश्री साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, चंद्रिका साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण तहसील साहू संघ तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश साहू ने दिया। मंच संचालन महिला संयोजिका कमलेश्वरी साहू एवं महासचिव खेमलाल साहू ने आभार प्रदर्शन सरिता साहू ने किया।

छत्तीसगढ़ी व्यंजन में बोरे बासी रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
समाज के महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाया गया था। जिसमे ठेठरी,कुर्मी,अइरसा,कटवा, चीला,फरा सहित अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाया गया था उपस्थिति सामाजिक जनों ने व्यंजनों का लुप्त उठाया। व्यंजन में सबसे विशेष आकर्षण का केंद्र बोरे बासी रहा। सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को समाज के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

मौके पर प्रमुख रूप से पूरण लाल साहू,गरीब दास साहू,धनराज साहू,गंगादीन साहू,गुलाब साहू,दुलारी साहू,विमला साहू,भुनेश्वरी साहू,उषा साहू,गायत्री साहू,चांदनी साहू,कोमिन साहू,भूमिका गंजीर,किशोर साहू,गोपेश साहू, किशन हिरवांनी,देवनारायण साहू, रविशंकर साहू, कल्याण साहू,हरिशंकर साहू,टेसराम साहू,डुलेश्वर साहू,संजू साहू,अंजीता साहू,खेमीन साहू,तनुजा साहू,तरुणा हिरवांनी,रामनारायण साहू,केवरा साहू,गीता साहू,देवकुमार साहू,मूलचंद साहू,अंगेश्वर साहू,डोमन साहू,बलराम साहू,राजू साहू,सोहन साहू,होमिन साहू,जागेश्वरी साहू,लालजी साहू,कौशल बनपेला,कृष्ण कुमार साहू,ललिता साहू,हेमलता साहू,कविता साहू,बबलू साहू, अशोक साहू, मधुकांत साहू,रामाधार साहू,पारखत साहू, सुखदेव साहू,जीवधन साहू,सहित 99 इकाई के महिलाओं एवं सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।