उतई ।कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए ग्राम पुरई में बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई संगठन के मूल उद्देश्यों को सभी सदस्यों के बीच रखा गया संगठन के महत्व के बारे में चर्चा हुई आगामी चुनाव में सभी ने मिलकर संगठन के प्रत्येक व्यक्ति को महत्व देते हुए पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने हेतु संकल्प लिया। साथ ही साथ शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु संकल्प लिया गया ।
इस दौरान जोन प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी दिवाकर गायकवाड सेक्टर प्रभारी उपसरपंच प्रदीप पाटील पार्षद प्रहलाद वर्मा पुरई सेक्टर प्रभारी द्वारिका साहू कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कुमार साहू दीनानाथ साहू जीतू राजपूत तेजनाथ साहू लकेश्वर साहू सुमित देवांगन किशोरी साहू गोविंद यादव गंगाराम साहू जगदीश सेन परमानंद सेन नोहर साहू श्रीमती यसोदा साहू लोकेश्वरी देवांगन गीता साहू देव श्री साहू पुष्पा साहू रेवती यादव पूरन सिंह राजपूत नारायण सिंह राजपूत कैलाश साहू परमेश्वर साहू लता राजपूत सावित्री साहू उत्तर ढीमर लेखराम साहू सुंदरलाल साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुरई में बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक में सम्पन्न
