शिक्षक व छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित एक मात्र पंजीकृत बहुआयामी संस्था शिक्षक कला व साहित्य अकादमी (शिकसा) छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 01अक्टूबर 2023 को दुर्ग जिला में संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में आयोजित किया जायेगा। संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ अपने शिक्षक साथियों को सतत प्रोत्साहित व सम्मानित करते आ रहा इसी कड़ी में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया है इसमें शिकसा के सदस्य शामिल होगे या जो शिकसा के सदस्यता ग्रहण करेगे वही शामिल हो सकते है इसके लिये कार्यक्रम व पंजीयन शुल्क 200 रूपये 20 सितम्बर 2023 तक जमाकर शमिल हो सकते है। संयोजक देवांगन ने बताया जिसको भी कार्यक्रम में शामिल होना है वो पंजीयन शुल्क संयोजक के पास जमा कर स्थान सुरक्षित करवा लीजिए ताकि आपके लिये सम्मान की व्यवस्था कर सके । पंजीकृत शिक्षक साथियों को शिकसा शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया जायेगा जिसमे मल्टीकलर प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान किया जायेगा साथ ही कार्यक्रम में भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। अधिक जानकारी के लिये शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के 9981763747 या 7067370013 पर संर्पक कर जानकारी लेकर शामिल हो सकते है और सहयोग प्रदान कर सकते है।