उतई ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाऊवारा के 6 खिलाड़ियों का चयन दुर्ग संभाग वाटर पोलो के लिए हुआ है । वाटरपोलो टीम 8 सितंबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से रात्रि 8 बजे कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी वाटर पोलो प्रतियोगिता में भाग लेने निकलेंगे जो 10 सितंबर से 13 सितंबर तक भाग लेंगे। संस्था के प्रमुख प्राचार्य सुनील यादव और वरिष्ठ व्याख्याता एच.एल.जांगडे पीटीआई तामेश्वर घंघोरी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। खिलाड़ियों का नाम. खिलेंद्र बंजारे लीकेश यादव डिलेश्वर यादव चैतन्य टोमन निषाद .रेमन शामिल है।
पाऊवारा स्कूल के 6 खिलाड़ियों का चयन दुर्ग संभाग वाटर पोलो में हुआ
