जामगाव एम. जहा दो दिन पूरे भारत मे भगवान् श्री की जन्मोत्सव पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही समीपस्थ ग्राम झीट में भी एडवेंचर खेल क्लब के खिलाडियों एवम ग्रामीणों ने बुधवार को भगवान् श्री कृष्ण की जन्मोत्सव के अवसर पर श्री कृष्ण की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चो ने भगवान् कृष्ण और राधा के वेशभूषा मे आये बच्चो नृत्य भी किया और अंतिम मे दही हांडी कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर पवन ठाकुर, राजेश्वर सिन्हा, अंसु रजक, रविकांत कौशिक, रूपेन्द् thakur, सूरज ठाकुर, जयदीप, दिगेश साहू, गिरीश,राहुल ठाकुर, अरुण साहू, चेतन यादव, खिलेश साहू, गोपेन्द् सिन्हा और एडवेंचर खेल क्लब के समस्त खिलाडी और सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थेपूरे धूमधाम से मनमा गया