बेमेतरा,, आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 05.09.2023 को थाना बेरला में अवैध रूप से गुड से निर्मित कच्ची शराब बिक्री हेतु रख कर परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त 29 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 5,800/- रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 16,000/- रूपये, कुल जुमला 21,800/- रूपये जप्त किया गया है। *आरोपी –* *1. राजेश सिसोदिया पिता संतराम सिसोदिया उम्र 30 साल, जाति पारधी साकिन बहेरा कुसमी, हाल पता ग्राम बुचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा।* उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडेय, दिनेश निषाद, तुकाराम निषाद, देवेन्द्र साहू, अमेस साय एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही। *इसी कडी में दिनांक 05.09.2023 को जरिये मुखबिर सूचना व ग्रामीणों के सहयोग से थाना खम्हरिया में* अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 196 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब, किमती 17,120/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कुटी कीमती करीबन 50,000/- रूपये, कुल जुमला 67,120/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। *घटना स्थल – ग्राम सैगोना बेमेतरा कवर्धा मार्ग ।* *आरोपीगण –* *01. शिवा दुबे ऊर्फ दादू पिता जितेन्द्र दुबे उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 02 पिकरी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।* *02. मुकेश कुमार दुबे ऊर्फ हनी पिता विनोद कुमार दुबे उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 03 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।* उक्त कार्यवाही थाना थानखम्हरिया प्रभारी उप निरी. राकेश साहू, सउनि सुरेश सिंह, आरक्षक नुरेश वर्मा, तोरन डहरिया, बलदेव निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही। *इसी कडी में दिनांक 05.09.2023 को थाना नवागढ* में अवैध रूप से गुड से निर्मित कच्ची शराब बिक्री हेतु निर्मित करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त 08 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3,200/- रूपये एवं गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा, प्लास्टिक ड्रम, प्लास्टिक बाल्टी एवं अन्य सामान जप्त किया गया है। *घटना स्थल – आरोपी भुवन अंचल का बाडी ग्राम मोतिमपुर एवं आरोपी भुवन अंचल का बाडी ग्राम मोतिमपुर।* *आरोपीगण –* *1. भुवन अंचल पिता दयालू अंचल उम्र 31 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।* *2. मनीराम चतुर्वेदी पिता रामदास चतुर्वेदी उम्र 45 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।* उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, ओम प्रकाश मनहरे, आरक्षक राहुल दुबे, छोटुराम तेंबुकर, हेमप्रसाद साहू, अमित यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।