उतई।दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह उतई में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने इसके लिए बड़ी तैयारियां की थी जिसमें मटका फोड़ ,दही हांडी लूट एवं भगवान राधा कृष्ण की झांकी शामिल थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा , प्राचार्य के आर सिन्हा एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा भगवान कृष्ण एवं राधा रानी की आरती एवं पूजा अर्चना के साथ की गई ।तत्पश्चात राधा कृष्ण एवं उनकी सखा सहेली रासलीला कर विद्यालय को वृंदावन सा माहौल बना कर सभी को भाव विभोर कर दिए ।विद्यालय के छात्रों द्वारा दही हांडी लूट में गोविंदा आला रे की मधुर धुन के साथ हांडी फोड़कर पूरे प्रांगण खुशनुमा बना दिए जिसके बाद सभी छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं कृष्ण की भक्ति उनकी मस्ती में नाचने लगे।
अंत में सचिव डी एल सिन्हा सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उनके आदर्शों पर चलकर हमेशा चाहे कितनी भी कठिनाई ,परेशानी आए सामना करते हुए भगवान श्री कृष्ण की तरह हंसते मुस्कुराते रहने की बात कही।
दीपशिखा विद्यालय उतई में रही कृष्ण जन्माष्टमी धूम
