- कुम्हली में हुआ 32 लाख के विकासकार्य का भूमिपूजन
जामगांव आर।समीपस्थ ग्राम कुम्हली(भैसबोड)में मंडी बोर्ड छग शासन से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण(32 लाख) का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि ऊपज मंडी दुर्ग,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,कविता साहू सदस्य जप,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,चतुर साहू सेक्टर प्रभारी,डोमार साहू सरपंच ने छग महतारी की पूजा अर्चना पश्चात किया।
मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू ने भूपेश बघेल जी की सरकार के कार्यों को सर्वजन हिताय बतलाया।साथ ही प्रत्येक समाज के विकास के साथ समाजिक भवनों की स्वीकृति निरंतर मिल रही है।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने सिंचाई,शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,बिजली सहित सभी वर्गो के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी आभार जताया।इस अवसर पर सभी ग्राम के मितानिनों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवम् वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।
मंच संचालन उपसरपंच धनेश्वर साहू एवम् आभार प्राधिकृत अधिकारी दुर्योधन चंद्राकर ने किया।
इस अवसर पर टिकेंद्र साहू, हरिश्चंद्र यादव,परदेशी चंद्राकर, नेमचंद यादव,विजय साहू,गैंदलाल साहू,भूखन साहू, बालमकुंद सचिव,भुनेश्वरी साहू,जमुना देवी चंद्राकर,शशी चंद्राकर, उषा साहू,रामहु विश्वकर्मा, टेमन साहू,नागेंद्र यादव,पेमन साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।