बेमेतरा थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही।* आबकारी एक्ट के प्रकरण में 70 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त।

सुनील नामदेव की खबर,,

बेमेतरा,,,, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 30.08.2023 को थाना साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 70 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब, किमती 7,040/- रूपये, बिक्री रकम 300/- रूपये, कुल जुमला 7,340/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। *घटना स्थल – ग्राम देउरगांव ।* *आरोपी –* *01. अमरचंद ऊर्फ राम नेताम पिता कुंजलाल नेताम उम्र 43 साल साकिन देउरगांव थाना साजा जिला बेमेतरा।* उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक इंदरमन निषाद, विनोद सिंह, जयकिशन साहू, अमित सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *