ओबीसी कोऑर्डिनेशन कमेटी छत्तीसगढ़ की प्रदेश पदाधिकारी सांसद विजय बघेल से मुलकात किये

।ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी सांसद विजय बघेल से उनकी भिलाई निवास में मुलाकात किये एवं ओबीसी वर्ग के प्रमुख 7 मुद्दों को विस्तार से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा की चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से जगह देने की बात रखें। सांसद विजय बघेल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इसे घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए आश्वासन दिए,जिसमें ओबीसी प्रोटेक्शन एक्ट सहित ओबीसी की राष्ट्रीय जनगणना असंवैधानिक क्रीमी लेयर और निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने,मंडल आयोग की सभी अनुशंसाओं को लागू करवाने तथा ट्राइबल एरिया में रहने वाले ओबीसी को पेसा कानून में शामिल करके स्थानीय प्रशासन में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की बात है।राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू के साथ में दुर्ग जिला प्रचारक युवराज सिंह प्रभारी अंकालू राम साहू दुर्ग संभागीय प्रभारी एस एल साहू बालोद जिला अध्यक्ष बलदू राम साहू जी पाटन ब्लॉक महामंत्री आनंद राम यादव दुर्ग जिला अध्यक्ष हरीश यादव कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर देवांगन प्रदेश भोज राम साहू जी,बुधारू राम साहू गुंडरदेही ब्लॉक ओबीसी आर्मी जिलाध्यक्ष दुर्ग चेतन लाल साहू,रुस्तम साहू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *