पूरे बेमेतरा ज़िले में एक ही आलम दिखाई व सुनायी देता अब की बार शत-प्रतिशत मतदान

  • डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर की अगुवाई में जन सामान्य के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए किया गया जागरूक

बेमेतरा/- पूरे बेमेतरा ज़िले में नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण ग्रामीण इलाक़ों,गांव व देहातों के साथ ही चौक-चौराहों के साथ ही स्कूल, कलेजों में जहां नज़र जाती एक ही आलम इन नज़रों को दिखाई और क़ानों को सुनाई देता कि अब की बार शत-प्रतिशत मतदान । हर जगह स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीक़े से हाथों में रोचक स्लोगन तख़्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर की अगुवाई में आज ग्राम कुसमी हाट बाजार में जन सामान्य के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया गया। वही बेरला में तहसीलदार श्री मनोज कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुधेली पंचायत में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गुधेली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र.छात्राओं के द्वारा विशाल रैली निकालकर की गई।नव मतदाताए वृद्धजन मतदाताए दिव्यांगजन मतदाताओं का सम्मान किया गया। बेरला महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं गीत की प्रस्तुति की गयी ।गुधेली एकडरका स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बिरला महाविद्यालय के सूट नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाजए विकेश यादव सर एगुधेली प्राचार्य श्ध्रुव सरए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री उइके सर ए बीएलओ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *