प्रवासी विधायक ने भाजपा उतई मंडल के बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में संवाद कर बैठक में दिए जीत का मूल मंत्र

उतई@रोशन सिंह। भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारी के मद्देनजर विधानसभा स्तरीय विधायक प्रवास योजना के तहत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई मंडल में पार्टी की धरातल की स्थिति को मजबूत करने के लिए पहुंचे बिहार मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने भाजपा उतई मंडल के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के साथ व भाजपा पार्षद दल की एक संवाद बैठक मे संपर्क से समर्थन,संवाद,समन्वय, वातावरण निर्माण और बूथ को मजबूत बनाने के गुर बताएं तथा जीत का मूलमंत्र बताकर चुनावी रण में जुटने का आव्हान किया। बिहार प्रदेश के मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अभी मुख्यमंत्री के करीबियों के ऊपर कार्यवाही हुआ हैं कुछ दिन रुको छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर मे भी पड़ेगा ईडी का छापा वे भी जायंगे जेल।

28 अगस्त को उतई मंडल से 500 की संख्या में विशाल बाईक रैली निकालकर आरोप पत्र के साथ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय रिसाली नगर निगम का घेराव में शामिल होंगे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रवासी विधायक प्रमोद कुमार ने बड़ी आत्मीयता के साथ जमीनी हकीकत जानकर अपने अनुभव और कौशल के अनुसार एक से बढ़कर एक उपयोगी सुझाव देकर सभी को चुनावी रण में उतरने के लिए पूर्व तैयारी से अवगत करवाया।इस मौके पर प्रवासी विधायक ने एक-एक करके मंडल के पदाधिकारियों से उनकी बात को सुना और आवश्यक जानकारी व हिदायतें भी दी। सभी उपस्थित कार्यकर्त्ताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करने का विश्वास दिलाया। चर्चा के दौरान,जिला महामंत्री ललित चंद्रकार,जिला मंत्री रोहित साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर देवांगन,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,पुकेश चंद्रकार, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु,अजित चंद्रकार,फलेंद्र सिंह राजपूत,पार्षद,सतीश चंद्रकार,रूपेश पारख, भीमसेन सिन्हा, लक्ष्मीनारायण साहू,रूपनारायण शर्मा,नरेन्द्र साहू,चंदू देवांगन,सुखीत यादव,अमित चंद्रकार,देवेंद्र भारती,रामकृष्ण साहू,डॉ अनिल साहू,आलोक साहू,माधो साहू,गजेंद्र साहू,लुकेश देवांगन,खुबिलाल साहू,छबिलाल साहू,वैभव देवांगन,मानी निषाद,किशन यादव,संतोष सपहा,शीतला ठाकुर,बिमला,दनेश्वरी देशमुख,लाता सोनवानी,सुनीता वर्मा,लता साहू,हिरामन साहू,घुरव चंद्रकार,राजूलाल साहू,हरीश यादव,दीपक यादव,राकेश देवांगन,मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *