17 वर्षों से भेङी (सु) के किसान मांग रहे थे सिंचाई के लिए पानी, स्वीकृत हुए लिफ्ट इरीगेशन हेतु 907.05 लाख

देवरीबंगला / ग्राम भेङी (सु) एवं मुढिया की धरती को चीर कर वर्ष 2006 में खरखरा मोहंदीपाट नहर परियोजना के तहत 12 मीटर गहरी मुख्य नहर का निर्माण किया गया था। दोनों गांव के किसान 17 साल से सिंचाई पानी की मांग कर रहे थे। हर बार मांग अनसुनी कर दी जाती थी। संसदीय सचिव व विधायक के प्रयास से भेङी (सु) लिफ्ट इरीगेशन की स्वीकृति हुई है। संसदीय सचिव व

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने परियोजना का भूमि पूजन करते हुए कहा कि दोनों गांव के 344 हैकटेयर (860 एकड़) में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस योजना से भेड़ी एवं मुढिया के 250 कृषक लाभान्वित होंगे। लिफ्ट इरीगेशन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसने की सरकार है। भरोसे की सरकार है। सरकार ने किसानों के लिए समय पर पानी तथा खाद बीज की व्यवस्था की है। आने वाले समय में लिफ्ट इरीगेशन का विस्तार कर मुडखुशरा तक सिंचाई पानी की व्यवस्था होगी। भूमि पूजन कार्यक्रम को लाभ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, मंडी सदस्य भूपेश नायक, सरपंच देवानंद भूआर्य, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, सागर साहू, सरपंच विष्णु नेताम, वंदना नायक, जनपद सदस्य टेमन देशमुख, खगेश ठाकुर, ललिता देवांगन, रेखा नायक, गायत्री कृपाल, जीवनंदन पिपरिया, ढालसिंह देवांगन, सौरभ देशमुख, रिखीराम देशमुख, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ए ग्राहम, एसडीओ अजय सोनी, एच एल कुरेशिया, केके वर्मा, अभियंता के एल नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा कृषक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *