बीके तेजस्वी विश्वबंधुत्व के रुप मे मनाई गई डा दादी प्रकाशमणी जी की पुण्यतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सब सेंटर खड्मा के शिव शक्ति भवन में आयोजित कार्यक्रम मे किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दादी प्रकाश मणी को किया याददादी प्रकाश मणी जी का जीवन चैतन्य पारश मणी के समांन था ______ब्र कु अंशु दीदी

छुरा @@@@@ग्राम खड्मा के शिव शक्ति भवन मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पुर्व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका डा दादी प्रकाश मणी जी की 15वी पुण्यतिथि विश्व बन्धुत्व दिवस के रूप में मनाई गई ।स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी अंशु दीदी ने दादी जी के विचारो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जी सारे विश्व को अपना परिवार मानती थी ।उनका कहना था कि हम सभी आत्माए एक परम पिता परमात्मा की संतान हैं,आपस मे सभी भाई भाई है।इसी कारण से विश्व के पाँचो महाद्वीपो में सभी धर्म,जाती,वर्ग के लोगों को ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समीप लाया जा सका ।     दादी जी का जीवन चैतन्य पारश मणी के समान था।उन्के संकल्प मे जो कोई भी आया उसका जीवन गुणो से प्रकाशीत हुए बिना नही रहा। उनका जीबन ज्ञान,शान्ती,प्रेम,पवित्रता,सुख,आनन्द,शक्ति से परिपूर्ण था।यह उन्के संकल्प का प्रभाव है की आज विश्व के 165देशो मे 9000सेवा केन्द्रो के माध्यम से विश्व बन्धुत्व की भावना का प्रचार प्रसार की निरंतरता बनी हुई है। किसान नेता सिया राम सिन्हा,गोविन्द यादव याद राम साहू अगहन सिह ठाकुर,ने  श्रद्धा सुमन अर्पण किया ।कार्यक्रम मे बीके हेमलालयादव,तेजस्वियादव,सज्जन भाई,निर्मला बहन,चंदृका बहन,राधिका माता,हेमिन माता,शान्ती माता,केशर,नैना सहित,मदेली ,कनेशर,गायडबरी कर्चाली,पिपर्छेदी से संस्थान के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *