कुम्हारी से विक्रम शाह की रिपोर्ट,,,

ग्कुम्हारी। छत्तीसगढ प्रदेश रायफल एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन विगत 13 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक माना शूटिंग रेंज मे किया गया था। जिसमें दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी में पदस्थ सिटी मिशन मैनेजर शरद कुमार सिंह ने .22 बोर पिप साईट रायफल में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। पदक राज्य ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव द्वारा प्रदान किया गया। टीम मे अनिल कुमार और इरफान अली भी थे । शरद सिंह ने इस जीत का श्रेय अपने मित्र एवं कोच नीरज सायमन को दिया है साथ ही संकेत सैम्युअल, स्वप्निल ऋषी,कपूर साहू, हेमंत शर्मा, प्रद्युमन सिंह, युवराज सिंह को भी दिया। कुम्हारी पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा ने भी इस उपलब्धि के लिये उन्हेँ बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।