भारतीय जनता पार्टी उत्तर एवं मध्य मण्डल क्षेत्र के नौजवान साथियों ने भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन साहू उत्तर एवं कुणाल शर्मा मध्य के नेतृव में एवं विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा व लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मण्डल की उपस्थिति में लगभग 250 युवा साथियों एवं महिला बहनों ने भाजपा के रीति नीति और विचारधारा के साथ साथ विजय बघेल के कुशल नेतृव को स्वीकार कर भाजपा प्रवेश किया l उक्त अवसर पर विजय बघेल ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का सपना साकार होने जा रहा है l कांग्रेस की विचारधारा रहि है कि हमेशा पिछड़े लोगो का शोषण करो l उसे सिर्फ वोट बैंक बनाकर इस्तेमाल करो l बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखो l देश को लूटो और भ्रस्टाचार की सीमा लांघकर काम करो l युवा पीढ़ी और मातृशक्ति देश के सक्षम नेतृव दमदार छबि के धनी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्य कुशलता से प्रभावित है l युवा राजनीति में अपना अवसर तलास रही है उन्हें मालूम है कि हमारा देश मोदी जी और भाजपा के पास सुरक्षित हैं l कांग्रेस की विचारधारा सिर्फ परिवार वाद तक ही सिमट गई है l कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की कोई विषय नही रह गया है l कांग्रेस व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गयी है l क्षेत्र की युवा साथी कांग्रेस की रीति नीति को नकारते हुए भाजपा के लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रभावित होकर प्रवेश कर रहे है l इन्ही युवाओं के भरोसे भाजपा पाटन विधानसभा में प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेगी l इस अवसर पर उपस्थित हर्षा चंद्राकर ने कहा कि पाटन विधानसभा में दमदार प्रत्याशी का चयन हुआ है l जिससे क्षेत्र की जनता, युवा एवं मातृ शक्ति को पूर्णतः विश्वास है कि पाटन सिर्फ विजय बघेल के हाथों में सुरक्षित है l कांग्रेस में सिर्फ भ्रस्टाचारियो का बोलबाला है l सभी युवा साथियों एवं महिलावो का भाजपा में स्वागत और अभिनंदन है l आप सभी साथियों के मान सम्मान में कोई कमी नही होगी l पार्टी के हित में लगातार आप काम करते रहेंगे सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ l साथ ही आप सभी से ये आह्वान भी करती हूँ कि वर्तमान मुख्यमंत्री पाटन विधानसभा से पांच बार विधायक बन चुके है इनको बाउंड्री पर कैच करना है। उत्तर मण्डल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि लगातार क्षेत्र के युवा और महिला भाजपा से जुड़ रहे है, युवा साथी भी अपना भविष्य राजनीति में तलाश रहे है वो भी देश की सेवा करने का जुनून रखते है l अपने गाँव का नेतृवकर्ता बनकर सेवा करना चाहते है और ये सिर्फ भाजपा में ही सम्भव है l भाजपा छोटे से छोटे कार्यकर्ता को अपना नेता मानती है और बनाती भी है l इसलिए क्षेत्र के युवा महिला भाजपा से जुड़कर काम करना चाहती है l खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल ने कहा कि हिंदुत्व के मुद्दे पर युवा साथी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार है l आज का युवा कल देश का भविष्य है l यहां परिवार वाद की कोई स्थान नही है l विजय बघेल पाटन क्षेत्र का लाडला है उसमें नेतृव क्षमता कुटकुट भरा हुआ है भाजपा के प्रत्याशी की छवि दमदार, ईमानदार, मिलनसार और कार्यकर्तावो के बीच सौहार्दपूर्ण वार्तालाप के लिए जाने जाते है l भ्रस्टाचारियो और बेईमानो के खिलाफ जमकर कार्यवाही करने को आतुर रहते है जिससे विपक्षी बेचैन रहते है l लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मण्डल ने कहा कि बूथ स्तर का हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे है तो विजय की विजय निश्चित होगी l इस बार पाटन में कार्यकर्तावो के मेहनत पर चुनाव जीता जावेगा, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्तावो से काहेतर की जनता त्रस्त हो चुकी है l चारो तरह आतंक का राज कायम कर चुकी है बात बात पर पुलिस की डर भय पैदा करके
लोगो को धमका रही है l कांग्रेसियों ने तानाशाही तंत्र का राज स्थापित कर चुका है l जनता सुकून का सांस भी नही ले पा रही है l इसलिए पुनः छत्तीसगढ़ में भाजपा की शासन स्थापित करने के लिए मुड़ बना चुकी है और पाटन विधानसभा में कमल का फूल खिलने को बेताब बैठी है l मन की बात घोषणा पत्र समिति के द्वारा पेटी में छत्तीसगढ़ के साथ साथ पाटन विधानसभा क्षेत्र में विकास हेतु सुझाव आमन्त्रित किये जा रहे है जिसकी शुरुवात उत्तर मण्डल से किया गया lइस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद विजय बघेल, श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, लोकमणी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल, संजय बघेल खिलावन वर्मा, योगेश भाले नेता प्रतिपक्ष पाटन, पोसुराम निर्मलकर, रूप सिंग सिंह, होरीलाल देवांगन, राजा पाठक, अजय बघेल, श्रीमती रेवती सोनकर जनपद सदस्य,फेरहाराम राम धीवर सांसद प्रतिनिधि, कैलास यादव, उत्तरा सोनवानी, राजेश चंद्राकर, धर्मेंद्र सोनकर मंडल उपाध्यक्ष, घनश्याम कौशिक, मोहन साहू अध्यक्ष भाजयुमो, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा मध्य पाटन, शिवा साहू शक्तिकेंद्र संयोजक, ए आर साहू
संयोजक बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, डॉ आलोक पाल, टीकाराम साहू, कुमार साहू, सोनू साहू, बलदेव पाटकर, राहुल साहू, गायत्री साहू अध्यक्ष महिलामोर्चा, लक्ष्मी देवांगन, महेश वर्मा, अशोक निषाद, कुंदन देवांगन, टेशराम साहू,राकेश चंद्राकर सरपंच, सुरेंद्र साहू, शुभम शर्मा, पन्नलाल बंजारे, मनोज शर्मा, सुखदेव साहू, रवि सिंगौर, राजू साहू, रविकांत कौशिक, सागर सोनी, हितेश साहू, विवेक कौशिक, यमन मढ़रिया, हरप्रसाद आडिल, रामकुमार साहू, ललित यादव, विकास सोनी, मनहरण सिंगौर, चैन साहू, ताम्रध्वज साहू, सनी यादव, हरि साहू, हीरालाल साहू, हितेश पटेल, सोहन निषाद, मृत्युंजय देवांगन, पुरण साहू, ओम प्रकाश साहू, कामता पटेल,धनेश यादव, मनोहर साहू,अमित गेन्द्रे, कमलेश साहू, कुलदीप बैसवाड़े, सत्यम सोनकरल, सुरेन्द्र शर्मा, श्रीमती ऋतु महिलांगे, भारती यादव, सुनीता पाटकर, उमा शर्मा, गोवर्धन चक्रधारी, जगन्नाथ साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।