“भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम कुमार देवांगन ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा एवं भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को आवेदन देकर कांग्रेस से टिकट की मांग की है। उल्लेखनीय है कि घनश्याम देवांगन भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मास्टर ट्रेनर हैं और प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा सभा क्षेत्र में जाकर कांग्रेस के सभी वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण देने का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं। कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन देने के समय दुर्ग संभाग देवांगन समाज राजनीतिक समन्वय समिति के संयोजक पुरानिक राम देवांगन, पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य भूषण लाल देवांगन, जिला देवांगन समाज बालोद के अध्यक्ष केदार देवांगन, हिमलेश्वरी देवांगन, नागेश देवांगन सहित देवांगन समाज के लोग समर्थन में उपस्थित थे। घनश्याम देवांगन सन 1987-88 से युवक कांग्रेस में ब्लाक अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रशिक्षक के दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं से जुड़े रहकर लगातार सक्रिय हैं। वे अभी देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक महासंघ, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग आदि से जुड़े रहकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। पूर्व में वे बहुआयामी संस्था ‘सृजन’ के संस्थापक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष, दुर्ग जिला में चले राष्ट्रीय साक्षरता एवं उत्तर साक्षरता अभियान में साडा ‘ब’ परियोजना के संयोजक के रूप में जनता के बीच जाकर कार्य करते हुए सक्रिय रहे हैं। घनश्याम का मानना है कि अगर कांग्रेस से उन्हें टिकट मिलती है तो इस बार वैशाली नगर से कांग्रेस की जीत निश्चित है।