शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. नागरत्ना की अध्यक्षता में एवं प्रो. शंभू प्रसाद के संयोजन में दिनांक 12.08. 2023 से 18.08.23 तक रैगिंग नियंत्रण सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत रैगिंग के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 14.08.23 को हुआ जिसमे बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा सुधा ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.23 को किया गया जिसमे बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा आराधना मंडावी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। 17.08.23को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा तबस्सुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 18.08.23 को रैगिंग नियंत्रण हेतु कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी श्री शंभू प्रसाद के साथ ही अन्य सदस्यों प्रो नूतन कुमार देवांगन , डॉ. ममता. प्रो. लिनेंद्र वर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रो.निवेदिता मुखर्जी ,प्रो.डॉ.पूजा पांडेय, प्रो. रितु श्रीवास्तव,प्रो. सतीश कुमार प्रो. वेद ,प्रो.विनीता आदि की उपस्थिति रही।