धरसीवां। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने बचे हुए है। विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है। दावेदारी की चाह रखने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से फॉर्म लेकर जमा करना होगा। बहरहाल तिथि निर्धारित होंने के बाद कांग्रेस पार्टी के दावेदारों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है धरसीवां विधानसभा से जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री चुडामणी साहू भी विधानसभा दावेदार के रूप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के पास आवेदन जमा किया है।
बता दें चुडा़मणी साहू वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण मे जिला महामंत्री के साथ डायरेक्टर श्रम विभाग छग शासन के पद पर कार्यरत है साथ ही तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भी है। चुड़ामणी साहू की पहचान पार्टी के प्रति समर्पित, निष्ठावान एव निर्विवाद ब्यक्ति के रूप में है धरसीवां विधानसभा साहू बाहूल्य एवं समाज में श्री साहू की मजबूत पकड़ के चलते दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।