रोशन सिंह@ उतई। नगर के सद्भावना चौक पाटन पुल उतई स्थित राम दरबार मंदिर में दुर्ग सांसद व पाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने पूजा अर्चना की वही नगर के भाजपा कार्यकर्ताओ ने आत्मीयता के साथ जोशीला स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओ ने आगामी विधानसभा में विजय श्री की बधाई भी दिए।इस दौरान जिला भाजपा मंत्री रोहित साहू मोरध्वज वर्मा तुलाराम साहू सोनू राजपूत चंदू देवांगन प्रवीण यदु सोहन रिगरी माधो साहू गिरीश शर्मा सुमंत साहू रूपेश पारख कुमार साहू पुरन बघेल लता सोनवानी सुनीता वर्मा रंजन सोनी अजय चंद्राकर मानसिंग भारती तेजराम साहू नरेंद्र कुर्रे नंदू देवांगन विनोद हेडाऊ सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।