तहसील स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन हेतु अरसनारा परिक्षेत्र का बैठक सम्पन्न

पाटन। परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा का बैठक साहू सदन देवादा में आयोजित हुआ। जिसमें तहसील साहू संघ पाटन द्वारा 10 सितंबर 2023 को आयोजित तीज़ महोत्सव एवं महिला सम्मेलन की तैयारी के परिपेक्ष्य में बैठक हुआ। सर्व प्रथम भक्त माता कर्मा की आरती कर बैठक प्रारम्भ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में गंगादीन साहू जिला प्रतिनिधि तहसील साहू संघ पाटन ने कहा कि तीज महोत्सव आयोजन का इस वर्ष दूसरा वर्ष का आयोजन है। जसको सफल बनाने हेतु परिक्षेत्र बैठक के पश्चात प्रत्येक इकाई में बैठक किया जाना है। जिसमें महिलाओं को अधिक संख्या मे उपस्थिति हेतु स्थानीय स्तर पर साधन उपलब्ध कराएंगे। समाज में महिलाओं की भागीदारी पहले के समय में बहुत कम हुआ करता था, लेकिन वर्तमान समय में महिलाओं का बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना समाज में जागरूकता का परिचायक है। समाज में राजनीति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन राजनीति के क्षेत्र में समाज में काम करने वालों के साथ भी हम सबको एक होकर सहयोग करने की आवश्यकता है।

सरिता साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन ने कहा कि इस वर्ष के तीज़ महोत्सव ऐतिहासिक हो इसके लिए महिलाओं को विभिन्न क्षेत्र जैसे खेल, रंगोली, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, नृत्य व प्रहसन कार्यक्रमो में भाग लेने प्रोत्साहित किया जा रहा है। समाज में आये दिन बढ़ते अंतरजातीय विवाह का होना हम सबके लिए विचारणीय है। कमलेश्वरी साहू महिला संयोजिका तहसील साहू संघ पाटन ने पिछले वर्ष के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित कर कहा कि इस वर्ष बिना बोले महिलाओं द्वारा तैयारी कर कार्यक्रम में सम्मलित होने उत्सुकता देखते ही बनती है। आज नशा उन्मूलन को जन आंदोलन बनाकर काम करने की आवश्यकता है। नशा नाश की जड़ है। हमारे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर परिवार मे कलह का होना और स्वास्थ्य भी खराब होता है, जिसके कारण समाज में इसका बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है। गायत्री साहू संगठन सचिव तहसील साहू संघ पाटन ने कहा कि हम महिलाए तीज मनाने अपने मायके में जाते हैं और मायके जाने हेतु अपने भैय्या की आने की राह ताकते रहते हैं, तो हम अपने मायके में तो जाएंगे ही उससे पहले हमारे तहसील के पदाधिकारियों ने हमे तीज़ मिलन मनाने अवसर प्रदान किया है उसके लिए सादर साधुवाद देती हूँ। यह अवसर है हम महिलाओं को अपने अंदर के प्रतिभा एवं योग्यता को आगे लाने का । आज आवश्यकता है समाज की रीति नीति को हमारे बच्चों को अवगत कराने का। विमला साहू सह सचिव तहसील साहू संघ पाटन ने कहा कि समाज की बैठक ही हमारी पाठशाला है जहां संस्कारवान होने की शिक्षा प्रदान किया जाता है। इसलिए युवाओं को बैठकों मे उपस्थिति अवश्य करानी चाहिए। हरिशंकर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा ने तहसील कार्यकारिणी बैठक में आगामी 2024 का सामूहिक आदर्श विवाह अरसनारा परिक्षेत्र के ग्राम पतोरा में आयोजित कराने के निर्णय को अवगत कराया, जिसका सभी स्थानीय अध्यक्षों द्वारा सहमति प्रदान किया गया। तीज महोत्सव व महिला सम्मेलन को सफल बनाने प्रत्येक इकाई स्तर पर बैठक करने परिक्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित होवेंगे। तहसील द्वारा 21 बिंदुओं के नियमावली का परिपालन प्रत्येक इकाई मे कराने आह्वान किया गया। कौशल बनपेला परीक्षेत्र उपाध्यक्ष ने तहसील साहू संघ पाटन के आम सभा में लाये 21 बिंदु के अध्यादेश जो सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है उनका विस्तार से पठन कर जानकारी दिया गया। केंवरा साहू परिक्षेत्र महिला संयोजिका ने सभी उपस्थित स्वजनों का स्वागत भाषण कर अभिवादन किया। संचालन कृष्णकुमार साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ट व आभार किशन हिरवानी सचिव अरसनारा परिक्षेत्र ने किया। इस अवसर पर नंदकुमार साहू, रवीशंकर साहू,पुनाराम साहू, देवेंद्र साहू,लोकेश साहू, उषा साहू, हेमलता साहू, होमिन साहू,शैल साहू, दामिनी साहू,रामेश्वरी साहू, इन्द्राणी साहू, भूलेश्वरी साहू, अर्जुन साहू, शशिभूषण साहू, बलराम साहू, सोहन साहू , दयानन्द साहू, बाबूलाल साहू, मंगलेश साहू, दिनेश साहू,शत्रुहन साहू, अनिल बनपेला, रघुनन्दन साहू, सुकेश्वर साहू, महेन्द्र साहू, विनोद साहू, संतोष साहू, खम्हण साहू, नारायण साहू, मनीराम साहू, बैसाखू साहू, तारण साहू, खोमलाल साहू, प्रेमलाल साहू, प्रशांत साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *