नवविवाहितों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने जिले में चला विशेष अभियानमतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन


गरियाबंद@ लोकेश्वर सिन्हा। जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसके अंतर्गत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत लोगों के नाम हटाने और मतदाता सूची में संशोधन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में विवाह पश्चात दूसरे जगह से गरियाबंद जिले में नव विवाहितों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आज विशेष अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नवविवाहितो के घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रोत्साहित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। साथ ही उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अभियान के तहत बीएलओ ने संबंधित गांव के आंगनबाड़ी, मतदान केंद्र, पंचायत भवनों के अलावा घर घर जाकर अभियान के तहत नव विवाहितों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा। इस दौरान नवविवाहिता ने उत्साहित होकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया और अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए संकल्प लिया।
12 अगस्त को ईवीएम प्रदर्शन, मानव श्रृंखला निर्माण जैसे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 12 अगस्त को विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गरियाबंद के गांधी मैदान में सुबह 10 बजे से तिरंगा चौक, मेन रोड से इंडोर स्टेडियम जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मिनी स्टेडियम में ईवीएम मशीन प्रदर्शन एवं वोटिंग जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, स्वसहायता समूह की महिलाएं, शासकीय सेवक सहित आमजन भी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *