विक्रम शाह की खबर,,,
कुम्हारी। आपसी रंजिश और दुश्मनी के चलते रामपुर (चोरहा) स्थित सर्वोदय कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम कमल खूंटे (21 वर्ष) है जो कि उरला रायपुर का निवासी है जो अपनी माँ और मामा के साथ गांव में रहकर कबाड़ी का काम करता था। बीती रात आपसी रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। युवक के शरीर मे चेहरे सहित हाथ पीठ और पेट मे कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस को अभी हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हुए हैं। हत्या की जानकारी मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या की इस घटना से आसपास के लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए भिलाई-3 थाना प्रभारी, सीएसपी
छावनी, एएसपी संजय ध्रुव एवं सीएसपी क्राइम राजीव तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना में शक के आधार पर दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और एक युवक फरार बताया जा रहा है जिसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एकदिन पहले ही मृतक की पत्नि ने एक बच्ची को जन्म दिया है और वो मेकाहारा रायपुर में भर्ती है मृतक इसी बात की खुशी मना रहा था। फिलहाल पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। कुम्हारी पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 302 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।