सुनील नामदेव बेमेतरा
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम झिरिया बिटकुली में निजी कम्पनी के द्वारा स्पंज आयर फैक्ट्री (नाविक स्टील उद्योग) लगाया जाना प्रस्तावित हैं,राज्य सरकार की हरी झंडी मिल चूका हैं,अब जमीनी कार्यवाही की जा रही हैं,जिसके लिए जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के द्वारा आज 11.08 .2023 को जनसुनवाई किया जा रहा हैं,जिसके के खिलाफ में ग्रामवासी एक जुट होकर,जनसुनवाई स्थल पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर जनभावना को जनसुनवाई करने आये अधिकारीयों के सम्मुख तत्थय पूर्वक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं,विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणों का जनसैलाब उमंड पड़ा हैं जनसुनवाई स्थल पर गहमा-गहमी बनी हुई हैं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं, जनसुनवाई जारी हैं,कांग्रेस,भाजपा,एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि जनसुनवाई स्थल पर विरोध प्रदर्शन करते डटे हुए हैं