संभाग स्तरीय शालेय भारोत्तोलन चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा जोर आजमाइश

पाटन। शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घुघुवा में, शालेय संभाग स्तरीय भारोत्तोलन चयन प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। जिसमें उद्घाटन समारोह के अतिथि  लोकेश्वर प्रसाद साहू सरपंच ग्राम पंचायत घुघुवा,  दीपक शर्मा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति घुघुवा  ढालू साहू सदस्य प्रबंधन समिति रहे। आयोजन में राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, कवर्धा मानपुर- मोहला, खैरागढ़ शामिल हुए। जिसमें राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ। खिलाड़ी, प्रशिक्षक, अधिकारियों सहित 300 लोगों ने आयोजन में शामिल हुए। समापन कार्यक्रम मैं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल शामिल हुए श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा  खिलाड़ियों का कठिन परिश्रम, खिलाड़ियों की पीड़ा और वास्तविक खिलाड़ियों को जो हक मिलना चाहिए वर्तमान में नहीं मिल पा रहा है साथ ही आने वाले समय में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा संसाधन दिलाने की बात कही। छत्तीसगढ़ खेल जगत में वर्तमान में हो रही अनियमितता नहीं होने देंगे कहाँ और अपनी और से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया। 

कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार यादव पीटीआई मरी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद के साथ लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर पाटन भाजपा मंडल थानेश्वर प्रसाद,उत्तरा सोनवानी जनपद सदस्य, उत्तम बंजारे, विनोद चंद्राकर, जयंत वर्मा उपाध्यक्ष प्रदेश व्यायाम शिक्षक संघ, पोखन साहू पीटीआई शासकीय बाल संप्रेषण गृह दुर्ग संभागीय क्रीडा अधिकारी कल्पना स्वामी विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी शकीला देवदास, संतोष सोनी भारतीय क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई अंपायर, ललित साहू सेवानिवृत्त पीटीआई, जगदीश विश्वकर्मा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, संस्था के प्राचार्य कुसुमलता नारंग, वरिष्ठ व्याख्याता जेएल वर्मा, संस्था पीटीआई बालाराम साहू, आरती शुक्ला, संजय कुमार निषाद ललित साहू, टिकेश साहू, जयश्री बेंद्रे सभी जिला के दल-प्रबंधक, कोच मैनेजर उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *