राजिम में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन

संवाद दाता हेमंत तिवारी

राजिम / बाबा केदारेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है यह कथा 14 अगस्त से 20 अगस्त तक होनी है एवं 21 अगस्त को प्रतिवर्ष अनुसार बाबा गरीब नाथ जी की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी,इस कथा में जिसमें सात दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन निशुल्क किया जाना है एवं प्रतिदिन सवालाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजन विसर्जन कार्यक्रम किया जाना है। एवम् प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती चंडी यज्ञ भी किया जाना है,इस भव्य आयोजन में भाग लेने यजमान बनने हेतु संपर्क कर सकते हैं ,शिव महापुराण कथा वाचक के रूप में बाल शुक पंडित श्री वरुण तिवारी जी (जेजरा वाले) के श्री मुख से श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा,एवं यज्ञाचार्य पंडित श्री सौरभ मिश्रा तथा परायणकर्ता पंडित श्री जय शर्मा जी (सन्नी महराज) रहेंगे।इस भव्य आयोजन में यजमान बनने हेतु इक्षुक सम्पर्क कर सकते है (+91 77719 15199,+91 77778 80597)समिति के सदस्य शीतल सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर के पूरे नगर में बड़ा ही उत्साह है नगर के सभी आमजन एवं गणमान्य इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं।सदस्य मोहनीश सिंह ठाकुर ने बताया कि बाबा गरीब नाथ की पालकी के स्वागत के लिए पूरा नगर उत्सुक हैं ।हम आपको बता दे की बाबा केदारेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन की शुरुआत सन 2020 में हुई इनका पहला कार्यक्रम श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन केदारेश्वर सेवा समिति एवं पूरे राजिम परिवार के द्वारा हुआ उसके बाद लगातार इन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और कोरोना काल के संकट समय में जब रक्त की कमी आई तब 51 यूनिट दान किया गया कोरोना के समय गौ माता की सेवा के लिए 51 पात्र का नगर में वितरण किया गया एवं गौ माता के लिए भोजन चारे का व्यवस्था किया गया उसके बाद लगातार प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर एवम् निशुल्क स्वास्थ जांच एवम नेत्र जांच का आयोजन करते आ रहे है एवं युवा प्रोत्साहन के लिए रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया एवं नगर के माता बहनों के प्रोत्साहन के लिए गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया लगातार यह फाउंडेशन सेवा कार्यों के लिए समर्पित है और इनका मुख्य बिंदु ही सेवा ही संकल्प हमारा है,बाबा केदारेश्वर वेल्फेसयर फाउंडेशन राजिम समाज के लिए समर्पित संगठन है,आज के युग मे जहाँ युवा देश,समाज ,धर्म की क्रियाविधि से कोसो दूर है वही राजिम के इस सेवा समिति के युवा धर्मिक एवं सामाजिक आयोजन को कर एक नई पहल एवं नई शिक्षा समाज के युवा वर्ग को दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *