विक्रम शाह कुम्हारी की खबर,,,कुम्हारी। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित जय माँ शीतला स्व सहायता समूह की महिलाएं धान के दानो से विभिन्न प्रकार के समान तैयार कर रही हैं इसी प्रकार रुद्राक्ष स्व सहायता समूह की महिलाएं कागज के लिफाफे, माला, नेकलेस, झुमका, दिया, फोटोफ्रेम आदि बना रही हैं। नगर पालिका की ओर से इन्हें समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। रुद्राक्ष समूह की हेमा परमार ने बताया की पेपर से इन सामानो को बनाने में काफी मेहनत और कुशलता लगती है। पेपर रोल करते हुए कभी कभी हाथ भी कट जाता है। अभी हम लोग इन सामानो को ऑर्डर पर बनाते है। भविष्य मे ये समान कुम्हारी मे खुलने वाले सी मार्ट मे भी उप्लब्ध रहेगा। इसी प्रकार विद्या चक्रधारी ने बताया कि वो धान के बालियों से राखी और बैज बनाती है जिसकी विभिन्न आयोजन मे मांग की जा रही है। इस राखी में उनके पास विभिन्न प्रकार की राखियां उप्लब्ध रहेंगे