कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पदम श्री अलंकृत पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी कर रही है गौरतलब है कि कुछ दिनों से तीजन बाई के स्वास्थ्य की खबर तब सुर्खियों में आई जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने उनके परिवार को आश्वस्त किया खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा,डा भुनेश्वर कठौतिया प्रभारी बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम की टीम प्रति दिन स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है स्वास्थ्य विभाग के बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि ख़ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने दो दिन पूर्व ही उनको फिजियोथेरेपी कराने सुविधा उपलब्ध कराया है आज चरोदा के फिजियोथैरेपिस्ट डा इमरान मोहम्मद ने आज उनको फिजियोथैरेपी विधि से हाथ एंव पांव में मशीनों के माध्यम से एक्सर्साइज कराई है उसके बाद तीजन बाई को स्वास्थ्य में बडा सहज महसूस हुआ उन्होंने विक्ट्री सिंबाल दिखाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,जन प्रतिनिधियों,आम जनमानस ओर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ओर पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया कि लोगों ने उनके स्वास्थ्य के प्रति स्नेह दिया है मैं सदैव प्रदेश की जनता का आभारी रहूंगी।