कबीर ने अपनी वाणी के माध्यम से लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश- भूपेश बघेल

बेमेतरा. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज देर शाम बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम लोलेसरा में आयोजित चार दिवसीय कबीर संत समागम मेला के प्रथम दिवस में शामिल हुए. पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति में आयोजित इस मेले का यह छठवां वर्ष हैं. मुख्यमंत्री ने प्रकाश मुनिनाम साहेब का आर्शीवाद लिया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे, कलेक्टर बेमेतरा श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालुजन उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कबीर पंथ के मानने वाले, जानने वाले, समझने वाले और उस रास्ते पर चलने वाले बड़ी तादात में यहां भाई बहन उपस्थित है सब को साहेब बंदगी साहेब. हमारा देश संत, महापुरूष, ऋषिमुनियों का देश हैं. कबीर ने अपनी वाणी के माध्यम से लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया व अनुकरणीय हैं. आज के समय में उसकी विचार और अधिक प्रासंगिक हैं. वर्तमान समय में देश को आवश्यकता कबीर की वाणी की जरूरत हैं. प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान की दिशा में कार्य कर रहीं हैं. हम सबके प्रयासों से छत्तीसगढ़ को देश का खुशहाल एवं समृध्द छत्तीसगढ़ बनायेंगे. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चार दिवसीय मेले में आये लोगों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी. प्रकाश मुनिनाम साहब ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए आर्र्शीवाद प्रदान किया.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि यह हम सब लोगों का सौभाग्य है कि इस मेले में मुख्यमंत्री सहित दो-दो केबिनेट मंत्री सम्मिलित हुए हैं. प्रकाश मुनिनाम साहब का आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन प्रदेश को मिल रहा हैं. छत्तीसगढ़ में प्रेम एवं सद्भाव का वातावरण सदैव से रहा है और आगे भी रहेगा. डॉ. महंत ने कबीर का दोहा के जरिये उदाहरण भी दिये. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उग्रमुनिनाम साहब की स्मृति में यह आयोजन का छठवां वर्ष है, इस मेले की ख्याति कबीरधाम, मुंगेली, धमधा, नवागढ़ अंचल में फैली हुई हैं. जहां से बड़ी संख्या में कबीर साहब को मानने वाले अनुयायी हर साल आते हैं. कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रकाश मुनिनाम साहब का आर्शीवाद लोलेसरा में मिलता रहा हैं. भारत की भूमि में संत महापुरूषों ने पूरी दुनिया को सद्मार्ग में चलने का रास्ता दिखाया. आज मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री स्वयं इस मेले में उपस्थित हैं. इसकी ख्याति प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *