सम्मेलन : मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ मितानिनों का जनसंवाद व स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन मितानिन नशा मुक्त समाज का निर्माण करें : अनिला भेड़िया

डौंडीलोहारा / मंगलवार को मंडी प्रांगण में स्वास्थ्य मितानिनों कार्यक्रम के तहत जनसंवाद व स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया थी। अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने की। कार्यक्रम में 120 पंचायतों में मितानिनों द्वारा किए गए कार्यों व उपलब्धियों के बारे में बताया गया। विभिन्न गांवों से पहुचे हितग्राहियों ने अपनी समस्याएं बताई। अधिकारियों के साथ उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की। मंत्री अनिला भेड़िया व संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद ने पारा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मितानिनों का सम्मान किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने मितानिनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए सभी स्तर पर सुझाव और संवाद का होना जरूरी है। *मितानिनों का कार्य सराहनीय : अनिला भेड़िया*स्वस्थ पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने कहा कि जिले के बच्चों व महिलाओं में कुपोषण की दर कम करने में आप सभी मितानिनों की अहम भूमिका है। मितानिन विभिन्न समस्याओं का सामना करते हुए ग्रामीणों की सेवा करती है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव व पारों में मितानिनों द्वारा नशा मुक्ति अभियान का कार्य करना चाहिए। ग्राम सभा तथा ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति का प्रस्ताव पारित करे मितानिन नशा मुक्त समाज का निर्माण करें। प्रसव, नवजात व गर्भवती की देखभाल, टीकाकरण में मितानिनों का सहयोग बेहतर है।*स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी तो गांव में खुशहाली आएगी*संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद ने मितानिनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की है। इस योजना को लोगों तक पहुचाएं। जब हमारा गांव-नगर स्वस्थ होगा तो खुशहाली आएगी। गांव एवं पारा में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर ग्रामीणों को इलाज करवाने को कहा। उन्होंने मितानिनों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा, कृषि उपज मंडी बालोद के अध्यक्ष भोला देशमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा, हस्तीमल सांखला कोदूराम दिल्लीवार, गोपाल प्रजापति, भूपेश नायक, मितानिन कार्यक्रम की जिला समन्वयक शकुन दास, ब्लॉक समन्वयक शोभा शर्मा, स्वस्थ पंचायत समन्वयक नैन साहू, अनीता रामटेके, मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा, परवीन बेगम, दीपमाला श्रीवास्तव, मधुसूदन करसेल, नीरा बड़ेद्र ओमलता साहू ललिता यादव सहित बड़ी संख्या में मितानिन उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *