उतई।मुख्यमंत्री द्वारा राज्य शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूहों,शिल्पियों,बुनकरों, दस्तकारो,कुंभकारो अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इसकी व्यवसायिक ढंग से मार्केंटिग किए जाने के निर्देश दिए गए है।जिसके तारतम्य में सी मार्ट का शुभारंभ नगर पंचायत उतई के मवेशी बाजार दशहरा मैदान में स्थित दुकान पर 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी के करकमलों से किया जाएगा।उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोहेल कुमार ने दिया।