पाटन। थाना रानीतराई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चाकू मारकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रकरण के प्रार्थी तुषार यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तेलीगुण्डरा दिनांक 04.07.2023 को रात्रि 10ः00 बजे करीब अपने छोटे भाई रितेश कुमार यादव के साथ संतोषी चौक के पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे, उसी समय पड़ोस के पुकेन्द्र साहू पिता धनेश्वर साहू आकर पुरानी रंजिश, लड़ाई-झगड़ा की बात को लेकर अनावश्यक माॅ-बहन की गंदी-गंदी गाली-गुप्तार देने से तुषार यादव के द्वारा गाली देने से मना करने से पुकेन्द्र साहू आवेश में आकर गाली-गुप्तार करते हाथ-थप्पड़ से मारपीट करने के बाद अपने घर जाकर धारदार चाकू लेकर पुनः चौक में आकर तुषार यादव की हत्या करने की नीयत से चाकू से मारने लगा तो तुषार यादव का भाई रितेश यादव के द्वारा बीच-बचाव करने पर पुकेन्द्र साहू के द्वारा रितेश यादव के पेट पर चाकू मारकर गंभीर चोट पहॅुचाने से रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में फरार आरोपी पुकेन्द्र साहू का पता-तलाश कर ग्राम तेलीगुण्डरा में अपने घर के अंदर छिपा हुआ मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किये, जिस पर से आज दिनांक 06.07.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
क्रं0 अप0क्रं0/धारा
1 अपराध क्र0 87/2023 धारा 294, 323, 307 भादवि. नाम आरोपी पुकेन्द्र कुमार साहू पिता धनेशवर साहू उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी ग्राम तेलीगुण्डरा जप्ती घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू