चार माह पहले ही बने सड़क की स्थिति अभी से खराब,,

पाटन,,, विकास खंड के ग्राम सोनपुर से सिपकोन्हा मार्ग जो मात्र तीन माह पूर्व बनकर पूरा हुआ है जिसमे से सभी गिट्टी बाहर आ गई है जिससे राहगीरों को दिक्कत हो रही है इस आशय का ज्ञापन ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी सड़क को अवगत कराया है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी एवम अधिकारियो को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि सोनपुर बस्ती में बने सीसी रोड के गिट्टी वर्षा ऋतु के पहले ही बाहर आ गई है कुछ स्थानों में तो गड्ढे भी नजर आ रहे है बरसात के पूर्व जब गिट्टी बाहर आ गई है तो बरसात में तो बड़े दरार भी हो सकते है विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा ठेकेदार के काम को उचित देखरेख नहीं करने के कारण सड़क सिमेंटिकरण लापरवाही दिखाई गई है लगभग 25 से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में सड़क की फिर से संधारण की मांग की गई है रावण की मूर्ति बनाने की मांग,,,ग्रामीण थानू राम चक्रधारी, पंच राम चक्रधारी,तोरण,अश्वनी,मणिलाल ने बताया की सड़क चौड़ीकरण में दशहरा उत्सव मनाने के लिय लगभग दो दशक से अधिक समय से रावण की सीमेंट की मूर्ति स्थापित की गई थी जिसे सड़क चौड़ीकरण के समय ठेकेदार और इंजीनियर ने पुनः निर्माण करवाने का वायदा किया ,,इसी तरह सड़क किनारे बहुत ही पुराने हनुमान के मंदिर को भी सड़क निर्माण के समय क्षति हुई है जिसे भी पुनः निर्माण का वायदा किया था पर तीन माह बीत जाने के बाद भी पुनः निर्माण नहीं किया गया है अनेक बार मोबाइल से निवेदन करने पर भी मांगे पूरी नहीं हुई तब उच्च अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है ग्रामीणों ने कहा कि उच्च अधिकारी ग्राम के समस्या का निदान करेंगे,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *